घूरपुर में हुई मुठभेड़ में धरा गया ड्रग माफिया, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 30 मुकदमे
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शुक्रवार को देर रात घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में एक ड्रग माफिया पुलिस की गिरफ्त में आया है। तस्कर के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है। ड्रग तस्कर की पहचान पप्पू सोनकर के रूप में हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आया ड्रग माफिया पप्पू सोनकर पुत्र स्व. सोहनलाल सोनकर जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर, डंडिया (रेलवे लाइन के निकट) का निवासी है। एसपी यमुनापार ने बताया कि पप्पू सोनकर गाजीपुर से थोक भाव में स्मैक खरीदकर प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पप्पू सोनकर के खिलाफ जार्जटाउन, अतरसुइया, दारागंज, कैंट, नैनी, झूसी और शंकरगढ़ थाना में विभिन्न धाराओं वाले कुल 30 मामले पंजीकृत हैं। पप्पू सोनकर के पास से 60 ग्राम नशीला पदार्थ, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः बलात्कार के मामले में चेयरमैन गोपाल सर्राफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि बीती रात घूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार और विशेष टीम के प्रभारी महाबीर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक अपराधी की घेराबंदी की। रींवा रोड की तरफ से प्रयागराज की तरफ अपराधी के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने इरादतगंज के समीप चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात एक बाइक सवार आता दिखा। जब उसे पुलिस दिखी तोवह भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने पीछा किया और मुठभेड़ हो गई। इस अभियान में घूरपुर प्रभारी अश्वनी कुमार और विशेष दस्ता प्रभारी महावीर सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।