सैयद असीम मुनीर बने पाकिस्तान के नये सेना अध्यक्ष
नई दिल्ली (the live ink desk). पाकिस्तान (Pakistan) को सैयद असीम मुनीर (Syed Asim Muneer) के रूप में नया सेना अध्यक्ष (Army Chief) मिल गया है। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी सूचना प्रसारण मंत्री (Information Broadcasting Minister) मरियम औरंगजेब (Mariam Aurangzeb) ने ट्वीट करके दी है। मौजूदा समय में लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर क्वार्टर मास्टर के रूप में पाकिस्तानी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं।
माना जा रहा है कि सैयद असीम मुनीर सेनाध्यक्ष की दौड़ में शामिल रहे और सैन्य अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं। मालूम हो कि सैयद असीम मुनीर का लेफ्टिनेंट जनरल का कार्यकाल मौजूदा सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के रिटायरमेंट के दो दिन पहले ही 27 नवंबर को खत्म हो रहा है। फिलहाल सैयद असीम मुनीर, पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष होंगे।
Also Read: पाकिस्तानी सेना अच्छे मकसद के लिए बनी और शांति व स्थिरता की वकालत करती है
Also Read: Bisleri deal: टाटा समूह की ईमानदारी और जीवन के मूल्यों का सम्मान करने वाली संस्कृति पसंद
लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर पहले डीजी आईएसआई के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। असीम फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने साहिर शमशाद मिर्जा को चेयरमैन आफ ज्वाइंट चीफ नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सैयद असीम मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बारे में पाकिस्तानी राष्ट्रपति को सूचित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के संविधान के तहत राष्ट्रपति नये सेना प्रमुख की नियुक्ति करते हैं, लेकिन यह औपचारिकता मात्र भर है, क्योंकि राष्ट्रपति नये सेनाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर ही करते हैं, क्योंकि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान में नये सेना प्रमुख चुनने का वास्तविकता में प्रधानमंत्री के पास ही अधिकार है, लेकिन पाकिस्तानी सेना स्वयं में ताकतवर संस्था है, ज्यादातर फैसले वह खुद लेती है।