America: चाइना से आने वालों को लैंड करते ही दिखानी होगी कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट
नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिका (America:) ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए चीन से अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। इस बारे में अमेरिका ने कहा है कि पांच जनवरी से हांगकांग, चीन और मकाऊ से अमेरिका की यात्रा पर आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना का नेगेटिव टेस्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ेंः गांबिया के बाद उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सीरप के सेवन से हुई 18 बच्चों की मौत
यह भी पढ़ेंः भारतछ 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 188 नये केस
यह भी पढ़ेंः चीन जाने वाले विदेशी यात्रियों को क्वारंटीन से छूट, आठ जनवरी से प्रभावी होगा आदेश
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि हवाई यात्रा करने वालों को कोविड-19 का नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा, जो 2 दिन से ज्यादा पुराना न हो। इसके साथ ही अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जो लोग फ्लाइट में जाने से 10 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव रहे हों, उन्हें ठीक होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने आगामी हफ्ते से अपनी सीमाएं खोलने की घोषणा की है, जिसके बाद चीन की यात्रा पर जाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर बुकिंग करा रहे हैं।
बता दें कि दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अपने यहां कड़ा नियम अनिवार्य कर दिया है। इस कड़ी में अमेरिका के अतिरिक्त भारत, ताइवान, जापान, मलेशिया एवं इटली ने अपने यहां के नियमों में बदलाव किया है। तीन साल की पाबंदियों के बाद चीन ने अपने यहां आठ जनवरी से कोरोना नियमों में ढील देने की घोषणा की है।
इस बीच ब्रिटेन ने एक बयान में कहा है कि उसका कोविड-19 का टेस्टिंग शुरू करने या फिर नियम में बदलाव की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कुल मिलाकर पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर अफरा तफरी का माहौल बरकरार है। कई देशों में लोग डरे सहमे हुए हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं।