Kabul में गृह मंत्रालय कंपाउंड के पास धमाका, चार की मौत
नई दिल्ली (the live ink desk). अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय कंपाउंड के पास एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में 4 लोग मारे गए हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान की सरकार ने फिलहाल धमाके के पीछे के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के अलग-अलग स्थानों पर कई हमले किए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने मीडिया को बताया है कि मस्जिद में मंत्रालय के कर्मचारी भी जाते थे। वहीं काबुल में एक अस्पताल चलाने वाली इटली की स्वयंसेवी संस्था इमरजेंसी ग्रुप ने ट्विटर पर बताया कि उनके पास 20 घायल आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Pakistan से किसी भी तरह की नहीं होगी बातचीतः अमित शाह
काबुल के धमाकों में हुई थी 53 मौतः मालूम हो कि काबुल हवाई अड्डा के नजदीक ही एक सुरक्षित क्षेत्र में गृह मंत्रालय का परिसर बनाया गया है। तालिबान का कहना है कि उन्होंने 2021 में सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान को सुरक्षित कर दिया है। बावजूद इसके कई आतंकवादी धमाकों ने शहरों को अपना निशाना बनाया है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी काबुल में शिक्षा केंद्र में हुए विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर युवा लड़कियां थीं।
टारगेट पर रहते हैं शिया मुसलमानः अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों में सबसे ज्यादा शिया मुसलमान मारे जाते हैं। ज्यादातर होने वाली आतंकवादी धमाकों में शियाओं को टारगेट करके धमाके किए जाते हैं और आए दिन शियाओं को निशाना बनाया जाता है। यह सिलसिला पिछले तीन दशक से जारी है। दुनिया भर में लगभग पचासी परसेंट सुन्नी मुसलमान हैं और 10 से 15 परसेंट के करीब शिया मुसलमान हैं।