राज्य

आईपीएल में खेलने से बढ़ रहा शारीरिक और मानसिक दबावः कपिलदेव

नई दिल्ली (the live ink desk). भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Former Captain Kapil Dev) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) खेलने से देश-विदेश के खिलाड़ियों पर मानसिक और शारीरिक थकान (mental and physical fatigue) बढ़ रही है। इसका, उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से बचना चाहिए। लगातार मैच खेलने से शारीरिक और मानसिक थकान होने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। कहा, जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होता है तब इस पर भी खूब बहस और हो-हल्ला मचता है।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Former Captain Kapil Dev)  ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ज्यादा मैच खेलना उनके लिए नुकसानदायक है, तो उन्हे इससे बचना चाहिए। कपिल देव ने कहा, अगर आपके अंदर क्रिकेट का जुनून है तो फिर किस बात का दबाव है।

Read Also: महर्षि वाल्मीकि न होते तो मर्य़ादा पुरुषोत्तम श्रीराम को कौन जानताः Mohan Bhagwat

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि आज-कल मैं मीडिया में, टीवी में सुन रहा हूं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर खिलाड़ियों में बहुत दबाव है, तो मैं एक ही चीज कहना चाहूंगा कि आईपीएल मत खेलो। अगर आपके अंदर क्रिकेट का जुनून है तो दबाव नहीं होना चाहिए।

कपिल देव का यह वक्तव्य, ऐसे समय में आया है जब कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने खुलकर यह माना है कि क्रिकेट के सभी संस्करणों (फारमेट) में खेलना उनके लिए आसान नहीं रह गया है। उल्लेखनीय है कि 1983 का क्रिकेट विश्व कप भारत ने कपिल देव की कप्तानी में ही जीता था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button