37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी मैराथन की तैयारियां शुरू
जिलाधिकारी ने की बैठक, सड़कों की पैचिंग और साफ-सफाई के निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी मैराथन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मैराथन 19 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर होगी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मैराथन रेस वाले मार्गों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित किया कि जिन मार्गों पर दौड़ होनी है, उसमें ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था बनाएं और मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं भी पहले से दुरूस्त करा ली जाएं।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj_ सीएमडीएस के इंजीनियर का वेतन रोकने का निर्देश
यह भी पढ़ेंः Medical College में सी-आर्म मशीन, शैक्षिक भवन का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों के बच्चों की सहभागिता एवं समापन के अवसर पर समापन समारोह में सम्मिलित किया जाए और अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया कि सेक्टर वाइज सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए और पीएसी आदि की समुचित व्यवस्था करा ली जाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।