राज्य

तिहाड़ जेल में बाहर का खाना खाते हुए मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल

नई दिल्ली (the live ink desk). भ्रष्टाचार के प्रकरण में जेल में निरुद्ध आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो (Video of Minister Satyendra Jain) वायरल (Video viral) हुआ है। तिहाड़ जेल में निरुद्ध सत्येंद्र जैन पहले वीडियो में मसाज करवाते दिख रहे थे तो इस वीडियो में बाहर का मंगवाया हुआ खाना खाते (eating outside food) दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए नये वीडियो को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार तिहाड़ जेल के ही एक व्यक्ति ने बताया है कि सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो तक बढ़ गया है, जबकि सत्येंद्र जैन के वकील का कहना है कि उनका वजन 28 किलो तक घट गया है। यही नहीं अभी चंद रोज पहले ही सत्येंद्र जैन का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह तिहाड़ जेल में ही मसाज करवाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सीएचसी अधीक्षक की कुर्सी गई, ओपीडी चलाने वाले क्लीनिक पर ताला लगाने का फरमान

यह भी पढ़ेंः अधीक्षक ने मिर्जापुर रेफर किया और आशा ने OPD चलाने वाले क्लीनिक में आपरेशन करवाया

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने इन दोनों वीडियो को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी को जबरदस्त तरीके से घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट में वकील गौरव भाटिया ने बुधवार को सुबह ही एक ट्वीट करके सवाल उठाया है कि अरविंद केजरीवाल जी को जवाब देना होगा कि वह पीड़ित बच्ची के साथ खड़े हैं या फिर अभियुक्त के साथ खड़े हैं।

इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्त ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाईं। देखिए, कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से जेल में बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं। बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं। इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं करते अरविंद केजरीवाल।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को नहीं दिखानी होगी कोविड जांच रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः हवाई हमले से नहीं, शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाले तुर्कीः रूस

मालूम हो कि इन सारे मामलों में अब तक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। सत्येंद्र जैन का पहला वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि डॉक्टरों ने जैन को प्रतिदिन फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी है। किसी की बीमारी और उसके इलाज का मजाक उड़ाने की सोच बहुत ही घटिया है।

उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन हवाला भ्रष्टाचार और अन्य कई मामलों में लंबे अरसे से जेल में बंद है। कुल मिलाकर इन सारी कवायद के बीच हाल ही में इन दो वीडियो का जेल से लीक होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। अब शायद लोगों को लगने लगा है कि केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना अंतर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button