धीमी पड़ रही साइक्लोन मैंडूस की रफ्तार, उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा चक्रवात
नई दिल्ली (the live ink desk). मैंडूस तूफान (Cyclone Mandus) दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के तटवर्ती इलाके को पार कर चेन्नई पहुंच गया है, जिसके कारण वहां 75 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा रफ्तार की हवाएं चली हैं। हालांकि अभी हवाओं की रफ्तार धीमी होने के समाचार हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मैंडूस के लैंडफॉल की क्रिया पूरी हो गई है। मौसम विभाग ने कहा कि यह चक्रवात कमजोर पड़ रहा है। तमिलनाडु के मौसम विभाग के अधिकारी एस बालाचंद्रन ने कहा, यह तूफान अब उत्तर पश्चिम दिशा (north-west) की तरफ बढ़ रहा है। इसलिए उत्तर-पश्चिम दिशाओं में 55 से 65 किलोमीटर घंटे की हवा चलेगी, जो शाम तक 30 से 40 किलोमीटर पर घंटे की हो जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः नशे की लत ने जिगरी दोस्त को बनाया हत्यारा, नशीली दवा नहीं देने पर ली थी जान
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: पांच बार की विश्व विजेता टीम ब्राजील और नीदरलैंड का सफर थमा
मालूम हो कि यह चक्रवात तमिलनाडु में रात 11:30 बजे के बाद शुरू हुआ और महाबलीपुरम तट पर 1:30 बजे आगे बढ़ा। इस दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और चेन्नई के पड़ोसी इलाके चैंगलपट्टू में भी कई पेड़ उखड़ गए। इस दौरान प्रशासन द्वारा राजधानी चेन्नई में सभी स्कूल, कॉलेज सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है। इस तूफान का असर तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश पर भी पड़ा है। वहां पर भी तेज बारिश शुरू हो गई है। चक्रवात अब आंध्र प्रदेश की तरफ रुख कर रहा है।
इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस साइक्लोन को लेकर आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने तिरुपति नेल्लोर और चिट्टूर के डीएम को सावधानी बरतने को कहा है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने यह भी कहा है कि जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां तूफान का असर ज्यादा है, वहां के लोग घर से बाहर न निकलें, जिससे कि कम से कम लोग इस तूफान से प्रभावित हों।