चीनी सैनिकों से झड़प पर किरण रिजिजू ने कहा, मुझे अपनी संस्कृति दोबारा जीवित करनी होगी
ईटानगर (the live ink desk). पूर्वोत्तर भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारत और चीनी सेना के सैनिकों के बीच झड़प (clash with Chinese soldiers) को लेकर कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा है कि आज मैं अतिक्रमण पर बात नहीं करना चाहता। मुझे अपनी संस्कृति दोबारा जीवित करनी है।
मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा, आज के दिन हम किसी देश में जाते हैं तो यह बताने से ही सम्मान मिलता है कि हम भारत से आए हैं। इसका कारण है कि भारत का इतिहास हम सामने लाए हैं। भारत एकजुट हो गया है और जब भारत एकजुट होता है तो ताकतवर बन जाता है।
रिजिजू ने कहा, इस बारे में प्रधानमंत्री की कल्पना है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, इसमें भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया है। उन्होंने संस्कृति पर बात करने को लेकर बल देते हुए कहा भारत आज पूरी दुनिया के लिए और पड़ोसी देशों के लिए एक प्रेरणा बन गया है। हम G20 सम्मेलन में भारतीय संस्कृति को भी दर्शाएंगे। मेरा उद्देश्य है कि हम उस मुद्दे को केंद्र में लाने का काम करें, जो केंद्र में नहीं है। हमें मुद्दा परिवर्तित नहीं करना है।
यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाला कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः धान क्रय केंद्र से गायब मिले मंडी सचिव, डीएम ने किया औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पुर्तगाल बाहर, भावुक हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो
कानून मंत्री ने कहा अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से ही भारत का अभिन्न अंग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चीज को सुंदर तरीके से दर्शाया है। तवांग में दोनों देशों (भारत और चीन) के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कई सारी चीजें जो हो रही हैं, उससे हम अपने कल्चर को बढ़ावा देना भूल जाते हैं। हमें अपनी संस्कृति को सेलिब्रेट करना चाहिए, उत्सव मनाना चाहिए। अतिक्रमण का जो भी विषय है, उस पर आज कुछ नहीं कहूंगा। आज, भारत ताकतवर देश है। उसके पास विजन है।
उल्लेखनीय है कि बीते नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दोनों देशों के कुछ सैनिकों के घायल होने के समाचार हैं। कुल मिलाकर इस पूरे प्रकरण में आज संसद में कांग्रे, यह मुद्दा जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है, जिससे संसद बाधित भी हो सकता है।