पूरी प्लानिंग के साथ घात लगाए बैठे थे हत्यारे, जैसे ही उमेश पाल कार से उतरे…
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी की शाम पांच बजे हथियारबंद हत्यारों ने जिस दुस्साहस का परिचय दिया है, उससे शहर के शांत माहौल में हलचल बढ़ गई है। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) शाम को लगभग पांच बजे जैसे ही घर के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी गोली दागी गई।
दुस्साहसी हत्यारों ने सरेआम, भीड़ के बीच सड़क से लेकर उमेश पाल के घर तक अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में उमेश पाल की मौत हो चुकी है। एक सुरक्षाकर्मी के निधन की भी खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जबकि दूसरा गनर जीवन-मौत के बीच झूल रहा है। दिनदहाड़े शहर में हुई इस वारदात के बाद अब जिले की पुलिस लकीर पीटने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Umesh pal murder case: अतीक, अशरफ और बेटों के खिलाफ केस
यह भी पढ़ेंः राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग
यह भी पढ़ेंः स्मार्ट वॉच और बैंड नहीं पहन पाएंगे जेल के अधिकारी और कर्मचारी
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि इस घटना में छोटे वेपन और कुछ बम का इस्तेमाल किया गया, जबकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्वचालित हथियार यूज किया गया। फिलहाल, घटना के बाद से ही शहर की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। सीमाओं को सील करते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। धूमनगंज और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और माफिया अतीक अहमद के बीच अदावत उस समय शुरू हुई थी, जब 2005 में राजूपाल की दिनदहाड़े पीछा कर गोलियों से छलनी कर दिया गया था। बसपा विधआयक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का 2016 में उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अदालत में गवाही देने गए थे। इस मामले में भी उमेश पाल ने अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उसी प्रकरण में 24 फरवरी को गवाही थी। उमेश पाल अपने दोनों गनर के साथ अदालत में गए थे।
शाम तकरीबन पांच बजे अदालत से लौटने के बाद जैसे ही उमेश पाल अपनी कार से नीचे उतरे, उनपर गोलियों की बौछार कर दी गई। इसके बाद तो पूरे शहर का माहौल ही गरम हो गया। धूमनगंज से लेकर एसआरएन तक अफसरों की कतार लग गई। इसके बाद उमेश पाल पर हुए हमले के कई सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मृतक उमेश पाल के परिवारीजनों ने इस मामले में भी अतीक अहमद और उनके गैंग पर ही आरोप मढ़ा है।