Umesh Pal Murder Case: पीपलगांव में हुई मुठभेड़ में शूटर अरबाज ढेर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सूबे की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने वाले उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) और उसके गनर संदीप हत्याकांड (डबल मर्डर) में पुलिस ने एक अपराधी को ढेर कर दिया है। उमेश पाल शूटआउट में शामिल अपराधी अरबाज (Shooter Arbaaz) क्रेटा कार चलाकर घटनास्थल पर पहुंचा था और उसके बाद शूटरों को लेकर भाग गया था। कार को पुलिस ने एक दिन पहले चकिया इलाके से रिकवर की थी, जिसके चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस चालक व शूटर अरबाज के ठिकाने तक पहुंची।
Prayagraj Police के द्वारा अब तक की गई छानबीन में पता चला है कि अरबाज, अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। अरबाज के पिता अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। इसीलिए अरबाज को माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता था।
यह भी पढ़ेंः कानून व्यवस्था हाथ में लेने की चुकानी होगी कीमतः एडीजी प्रशांत कुमार
यह भी पढ़ेंः पूरी प्लानिंग के साथ घात लगाए बैठे थे हत्यारे, जैसे ही उमेश पाल कार से उतरे…
यह भी पढ़ेंः ग्रामीण पत्रकारिता में डॉक्यूमेंटेशन बड़ी प्रक्रिया, संवेदनशील बनें पत्रकारः प्रताप सोमवंशी
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज की स्थापना से मिलेगी उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाः केशरीदेवी पटेल
यह मुठभेड़ सोमवार की दोपहर धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क के समीप जंगल में हुई। बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा भी सीसीटीवी फुटेज में आया था। पुलिस ने चकिया इलाके से कार रिकवर करने के बाद उसके चेचिस नंबर के आधार पर सके मालिक का पता चला। छानबीन में यह भी पता चला कि उक्त क्रेटा कार को पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला अरबाज नाम का शातिर अपराधी ड्राइव कर रहा था।
अरबाज ने उमेश पाल हत्याकांड के दौरान हमला भी किया था। हमलावरों की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच को अरबाज के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। इसी दौरान अरबाज से पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई। अरबाद के द्वारा चलाई गई गोली में एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की और फायर किया। पुलिस की गोली से अरबाज घायल हो गया। इलाज के लिए उसे एसआरएन ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।