राज्य

Bihar में Ganga नदी पर बन रहा खूबसूरत पुल ढहा, जांच के आदेश जारी

The live ink desk. ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे से देश उबर भी नहीं पाया था कि रविवार की शाम बिहार में गंगा नदी ( Ganga river) पर निर्माणाधीन पुल ताश के पत्ते की तरह भरभराकर ढह (bridge collapsed) गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त आसपास मौजूद तमाम लोग खूबसूरत पुल के साथ आसपास के नजारे को कैमरे में कैद कर रहे थे। उस वक्त तक किसी को भी आभास नहीं था, जिस पुल को बनाने में अरबों रुपये खर्च हो रहे हैं, बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें भ्रष्टाचार कितनी गहराई तक जड़ जमाए हुए है।

गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। इस पुल का निर्माण भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच रास्ते को आसान करने के लिए बनवाया जा रहा था। भागलपुर जनपद के सुल्तानगंज में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने साल 2014 में किया था। पिछले नौ साल से बन रहे पुल का काफी काम हो चुका था। प्रयागराज में यमुना नदी पर बने हैंगिंग ब्रिज के आकार में ही इस पुल का भी निर्माण करवाया जा रहा था।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंटः रेलवे बोर्ड ने की CBI Inquiry की सिफारिश
 ओडिशा ट्रेन हादसाः अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा अडानी समूह

सुल्तानगंज के परबत्ता प्रखंड में गंगा नदी पर बन रहे इस पुल का फिलहाल आधा हिस्सा ही ढहा है, लेकिन इसके जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, उसे देख यह नहीं लगता कि इस पुल को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जाएगी। 2014 से बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य 2020 में ही पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस पुल की लागत 1700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गौरतलब है कि बिहार में पुल ढहने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी यहां पुल ढहने की घटनाएं हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि अब से दोवर्ष पहले भी इसी पुल का एक हिस्सा ढह गया था। जबकि बीते अप्रैल माह में कुछ हिस्सा ढह गया था। आज, रविवार को गंगा नदी पर बन रहे इस शानदार हैंगिंग ब्रिज के बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया और नदी में समा गया। इसका निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय सीमा से काफी पीछे चल रहा है। इस पुल का लगभग 80 फीसद हिस्सा बनाया जा चुका था। आज जो हिस्सा ढहा है, वह सुपर स्ट्रक्चर था। इसके अलावा पुल को मुख्य मार्गों से जोड़ने वाली एप्रोच रोड भी आधी बनकर तैयार हो गई है।

शाम छह बजे हुए इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से पूरे मामले की जानकारी ली और पुल के सुपर स्ट्रक्चर के टूटकर गिरने की घटना के विस्तृत जांच केआदेश दिए हैं, साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button