वतन से मोहब्बत सीखनी है तो वीर अब्दुल हमीद से सीखो, ओवैसी से नहीः शहनवाज हुसैन
करेहा (करछना) में आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गिनाई विकास गाथा
जनसभा को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी किया संबोधित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शाहनवाज हुसैन को अगर अपने हिंदुस्तान से मोहब्बत है तो यह धर्म का रास्ता है। हम सब नर सेवा नारायण सेवा वाले हैं, हम इंसानों में भेद नहीं करते, जाति-धर्म नहीं पूछते, जो इसको जननी मातृभूमि मानेगा, जो भारत माता की जय करेगा, मोदी-योगी उसकी जय करेंगे। यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कारों वाली सरकार है। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कही।
यमुनापार के करेहा (विधानसभा करछना) में आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, नरेंद्र मोदी का कदम जब धरती पर पड़ता है तो विरोधी आसमान में उड़ जाते हैं। इनका कहीं अता-पता नहीं होता है। मुसलमानों को डराने के लिए कुछ लोग अपना वोट बैंक बनाने के लिए पिछले 75 वर्षों से कह रहे हैं, मुसलमानों बीजेपी के पास मत जाना, ये तुमको खा जाएंगे।
अगर यह खाते होते तो पहले शाहनवाज को खाते। वतन से प्यार, आधे ईमान का दर्जा है, जो मुसलमान अपने वतन से मोहब्बत नहीं करता, वह सच्चा मुसलमान हो ही नहीं सकता। सीखना है तो वीर अब्दुल हमीद से सीखो। ओवैसी से नहीं सीखना। अब्दुल हमीद (Veer Abdul Hameed) से सीखना, वीर कैप्टन हनीफुद्दीन से सीखना। मुसलमानों के आदर्श ओवैसी नहीं हो सकते, एपीजे अब्दुल कलाम हैं।
शाहवाज हुसैन ने आगे कहा अटल बिहारी वाजपेई ने पूरा जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया। नरेंद्र मोदी आए, पूरा जीवन भारत को समर्पित कर दिए हैं। आज उनके कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं। विकास सुशासन की गाथा सोने के अक्षर से लिखे हुई दिखाई दे रही है।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी को नौकरी मिल रही है। बिना रिश्वत के नौकरियां देने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। रीता जोशी ने कहा, डबल इंजन की सरकार में पूरे देश के साथ इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई है, वह केवल भाजपा की सरकार, मोदी-योगी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने कहा कि अनूसूचित वर्ग का सम्मान भाजपा सरकार ने किया। मोदी के नेतृत्व में यमुनापार (इलाहाबाद लोकसभा) में केवल कमल ही कमल खिलेगा। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस का अभिवादन स्वीकार करते हुए भीषण गर्मी में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कलस्टर प्रमुख उत्तम मौर्य, जिला प्रभारी ओंकारनाथ केशरी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक राजमणि कोल, एमएलसी डा. केपी श्रीवास्तव, विभूति नारायण सिंह, रमेश पांडेय, कलेक्टर पांडेय, अशोक सिंह, संगमलाल मिश्र, अवधेशचंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, डा. भगवत पांडेय, ज्ञान सिंह पटेल, विक्रमादित्य, विजय शंकर शुक्ल, पुष्पराज सिंह पटेल, मूसा मंसूर, राजेश त्रिपाठी, आशीष मिश्र आदि ने सभा को संबोधित किया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने यमुनापार के कोने-कोने से आए लोगों, पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।