सड़क हादसे में दंपती समेत पांच की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
लखनऊ (the live ink desk). शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में बाइक सवार दंपती और तीन बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा सूबे के शाहजहांपुर जनपद के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में हुआ। बाइक सवार सभी लोग एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे और वहीं से लौटते समय यह हादसा हो गया। मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक जैतीपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला रघुवीर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए शाहाबाद के दलेलनगर गया था। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार की सुबह रघुवीर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। मोटरसाइकिल पर रघुवीर के साथ उसकी पत्नी ज्योति, बच्चे कृष्णा, अभि और एक रिश्तेदार जूली थी।
NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव |
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव |
बाइक सवार रघुवीर सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के नजीक पहुंचा था, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद जैसे-तैसे एक बाइक पर सवारी कर रहे सभी आधा दर्जन लोग सड़क पर यहां-वहां गिर पड़े और पहिए की चपेट में आ गए। राहगीरों के द्वारा हादसे की सूचना मुकामी पुलिस तक पहुंची। मौके पर आई पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रघुवीर (34), ज्योति (30), जूली (35), कृष्णा (5) और अभि (3 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक रघुवीर के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। एक झटके पूरे परिवार के खत्म होने की खबर मिलते ही घर में भी कोहराम मच गया। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। शवों को चीरघर भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि हादसा कैसे हुआ। बहरहाल, एक मोटरसाइकिल, जिस पर दो लोगों के बैठने की क्षमता होती है, उस पर एक साथ तीन वयस्क के साथ दो बच्चों को बैठाकर सफर करना, रघुवीर के लिए भारी पड़ गया।