जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसाः ट्रक और ट्रेलर में जिंदा जल गए पांच लोग
The live ink desk. जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर बुधवार को हुए भीषण हादसे में ट्रक व टेलर में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इसके साथ ही एक ट्रक पर लादे गए कई मवेशी भी इस अनहोनी का शिकार बन गए। यह हादसा जयपुर जिले में दूदू के रामनगर मोड़ पर उस समय हुआ, जब तीन ट्रक और ट्रेलर आपस में टकरा गए।
एक साथ कई वाहनों के आगे-पीछे टकराने के बाद आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सवार चालक-खलासियों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। लगभग चार घंटे तक वाहनों से आग की लपटें निकलती रहीं। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी थाने की पुलिस फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
UP: टाउनशिप नीति 2023 मंजूर, उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा |
पूर्व विधायक की 1.2 करोड़ की भूमि कुर्क, अब तक 114.67 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क |
जानकारी के मुताबिक दूदा थाना क्षेत्र के रामनगर मोड़ पर दो ट्रेलर एक चाय की दुकान के पास रुके थे। इसी दरम्यान जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा एक ट्रक हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर मारने वाले ट्रक में डीजल टैंक के साथ सीएनजी किट भी लगी थी। टक्कर के बाद सीएनजी टैंक फट गया और देखते ही देखते आग कीलपटें निकलने लगीं।
इसी दौरान ट्रेलर में लगा डीजल टैंक फट गया। इससे आग और तेजी से फैलने लगी। ट्रक में बैठे चालक और उसके साथी समेत पांच लोगों को नीचे उतरने का भी मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। टक्कर मारने वाले ट्रक में दर्जनभर मवेशी भी लादे गए थे, बेजुबान मवेशी भी इस भीषण हादसे का शिकार हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे दूदू एसएचओ ने पांच लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि की है। प्राथमिक छानबीन के बाद मृतकों की पहचान पवन (28) पुत्र अमर सिंह, संजय (18) पुत्र जिले सिंह, धर्मवीर (34) पुत्र भालेराम यादव, जन विजय (35) पुत्र देवनंदन व बिजली (26) पुत्र अजीनराम के रूप में हुई है। इस भीषण हादसे की जानकारी होने पर जयपुर के जिलाधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भी मौका मुआयना किया।