राज्य

मैनपुरी के बाद जौनपुर में सामूहिक हत्याकांडः पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर लगाई फांसी

जौनपुर (गौरव मिश्र). उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में बीते दिनों हुए सामूहिक हत्याकांड की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इधर, जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। परिवार में एक साथ पांच लोगों की मौत की खबर के फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बीती देर रात हुई वारदात की जानकारी आज सुबह मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के पश्चात सभी शवों को चीरघर भेजा गया।

सामूहिक हत्याकांड का यह सनसनीखेज प्रकरण मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव का है। SP Jaunpur ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात स्थल पर पहुंचे  पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने घटना कीजानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने पूरे परिवार की हत्या कर खुद फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया।

 नेशनल हाईवे के उत्तरी लेन पर चलेंगे कांवरिए, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
‘शाकाहारी मटन’ रुगड़ा ने दी दस्तकः फाइव स्टार होटल के मेन्यू कार्ड तक है पहुंच

जानकारी के मुताबिक जयरामपुर का रहने वाला नागेश विश्वकर्मा (37) पुत्र स्व. प्रेमशंकर टेंट का काम करता था। बुधवार को सुबह जब नागेश के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आशंका होने पर उसके चचेरे भाई सोनू विश्वकर्मा दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर दाखिल हुआ। भीतर कमरे का नजारा देख सोनू के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में सोनू की भाभी राधिका (35), भतीजी निकिता (12), आयुषि (3) और भतीजे आदर्श (5) का शव चारपाई पर पड़ा था। जबकि भाई नागेश विश्वकर्मा का शव फांसी के फंदे के सहारे लटक रहा था।

सोनू की चीख सुनकर घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। कमरे का वीभत्स नजारा देख सोनू ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ मड़ियाहूं, सीओ, एसपी ग्रामीण और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गई। परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कमरे का परीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए। इसके उपरांत सभी शवों को चीरघर भेजा गया। प्राथमिक छानकीन में इस सामूहिक हत्याकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Mainpuri: सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
Plastic Waste: जीवन को संकट में डाल रहा खत्म न होने वाला कचरा, गंभीर चिंतन की जरूरत

इस मामले में जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि जयरामपुर निवासी सोनू विश्वकर्मा ने बुधार को सुबह डायल 112 पर सूचना दी कि उनके चचेरे भाई नागेश विश्वकर्मा (37) और परिवार के अन्य सदस्यों का शव कमरे में पड़ा है। इस सूचन पर स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। बच्चों का गला कपड़े से कसा गया था। जबकि पत्नी का शव लोहे की फोल्डिंग चारपाई पर था। पत्नी राधिका के सिर पर सिलबट्टा (मसाला कूटने वाला उपकरण) के डंडे से प्रहार किया गया था। जबकि नागेश का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

एएसपी ने बताया कि घटनास्थल का पूरी गहनता से मुआयना किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में नागेश के अन्य परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। ताकि, सत्यता सामने आ सके। नागेश ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसे  लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button