राज्य

Vande Bharat ट्रेन में लगी आग, दिल्ली जाते समय बीना में हुआ हादसा

The live ink desk. रानी कमलापति (भोपाल रेलवे स्टेशन) से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत में सोमवार सुबह आग (Vande Bharat train caught fire) लग गई। आग लगने की घटना सी-14 कोच में नीचे लगी बैट्री में हुई। आग की लपटें और धुआं देख ट्रेन को रोका गया और आग को बुझाया गया। यह हादसा मध्य प्रदेश के बीना में हुआ।

जानकारी के मुताबिक भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (New Delhi) के बीच चलनेवाली भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत (Vande Bharat) सोमवार को सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशनसे रवाना हुई। यह ट्रेन जैसे ही बीना के पहले कुरवाई केथौरा के नजदीक पहुंची, उसी दौरान ट्रेन के निचले हिस्से से धुआं और आग की लपटें निकलती नजर आईं। सुबह, तकरीबन सवा सात बजे इस घटना की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

साइकिल छोड़ भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
 अभिषेक बच्चन के प्रयागराज से चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीः रवींद्र यादव

यात्रियों की जानकारी के बाद ट्रेन को तत्काल रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दिल्ली जारहे यात्रियों के मुताबिक कोच C-14 के नीचे लगी बैट्री में यह आग लगी थी।

इस घटना को लेकर यात्रियों में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। फिलहाल, रेलवे की तरफ से अभी इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button