राज्य

चाइना को पछाड़ ODOP उत्पादों ने गिफ्ट पैक में बनाई जगहः योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कालीननगरी भदोही में किया 45वें कार्पेट एक्सपो मार्ट का उद्घाटन

आदित्यनाथ ने कहा- देश का 60 फीसद कालीन निर्यात सिर्फ भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर से

भदोही (जितेंद्र पांडेय). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, एक समय था, जब होली, दीपावली, दशहरा, ईद और क्रिसमस पर गिफ्ट के नाम पर हम चाइनीज उत्पादों पर निर्भर रहा करते थे। प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने इस निर्भरता और मिथक को तोड़ा। आज वक्त-बेवक्त दिए जाने वाले गिफ्ट बैग में उत्तर प्रदेश के ओडीओपी (ODOP) उत्पादों ने अपनी जगह बना ली है। यूपी के ओडीओपी (ODOP) उत्पादों ने न सिर्फ अपने देश में, बल्कि अपनी वैश्विक पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। यह उत्तर प्रदेश के हुनरमंद कामगारों की मेहनत और प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को कालीननगरी भदोही में थे। पूर्वाह्न उन्होंने एक्सपो मार्ट में 45वें कार्पेट एक्सपो मार्ट (Carpet Expo Mart) का उद्घाटन करते हुए विभिन्न योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। सीएम ने कहा, देश के प्रधानमंत्री भी जब विदेशी दौरे पर जाते हैं और वहां के राष्ट्रध्यक्षों से मिलते हैं तो अपने साथ ओडीओपी (ODOP) का उत्पाद बतौर गिफ्ट ले जाते हैं। यह उत्तर प्रदेश के करोड़ों हुनरमंद श्रमिकों का सम्मान है। पहले प्रत्येक त्योहार, पर्व पर चीन के उत्पादों की भरमार रहती थी, लेकिन बीते छह वर्ष के दौरान इनका स्थान ओडीओपी ((ODOP)) के उत्पादों ने लेलिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज देशभर के अलग-अलग हिस्सों से पूरे विश्व में 17 हजार करोड़ की कालीन का निर्यात किया जाता है। इस निर्यात में अकेले 60 फीसद हिस्सा उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी जनपद के हुनरमंद कारीगर कुल निर्यात की 60 फीसद भरपाई करते हैं। इसके लिए कालीननगरी भदोही को अवार्ड भी मिल चुका है। कालीन उद्योग को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है और भरपूर सहयोग कर रही है।

Israel-Hamas war: दोनों तरफ से 1100 से अधिक लोगोंकी मौत, इजरायली सेना के 57 जवान शहीद

उन्होंने कहा, यूपी का भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी जनपद कालीन और वस्त्र उद्योग का हब है। यहां पर पहले भी बहुत संभावनाएं थी, लेकिन कारीगरों (हस्तशिल्पियों) को वह सुविधा और प्लेटफार्म नहीं मिल पाता था। आज जब हुनरमंद लोगों को प्लेटफार्म मिला, डिजाइन और तकनीक के साथ जोड़ा गया तो भदोही की कालीन ने वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते माह 21 से 25 सितंबर के दरम्यान ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपो मार्ट (Expo Mart) का भी जिक्र किया। कहा, यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां के एमएसएमई, वस्त्र उद्योग और ओडीओपी को वैश्विक मंच पर जगह मिली। कहा ग्रेटर नोएडा में पांच लाख खरीदार पहुंचे, यह अब तक का सबसे सफलतम आयोजन रहा। यह समय के साथ आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों का सामर्थ्य है।

Earthquake in Afghanistan: 2100 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या, छह गांव मलबे में तब्दील

भदोही के कालीन निर्माताओं, उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा, प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। जिला प्रशासन और विभाग को भी कार्पेट उद्योग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। कहा, ओडीओपी ने यूपी के एक्सपोर्ट को तीन वर्ष में भी 2500 गुना बढ़ाने में मदद की।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नये संसद भवन में लगाई गई कालीन का भी जिक्र किया। कहा, उस कालीन का निर्माण भी भदोही के हुनरमंद कारीगरों ने किया। यहां का हुनर अब वैश्विक मंच पर अपनी छापछोड़ रहा है। इसके लिए भदोही के कारीगर बधाई केपात्र हैं। कहा, जी-20 समिट के दौरान 40 देशों से आए राष्ट्राध्यक्षों को गिफ्ट में ओडीओपी का उत्पाद दिया गया। वहां भी जो कार्पेट बिछी थी, वह उत्तर प्रदेश में बनी थी। डबल इंजन की सरकार बोलने से ज्यादा करने में विश्वास करती है।

एक्सपो मार्ट में 68 देशों से आए 450 खरीदार

योगी आदित्यनाथ ने कहा, भदोही समेत मिर्जापुर और वाराणसी के कारीगरों को अच्छी डिजाइन, तकनीक के साथ प्लेटफार्म मुहैया कराया गया तो इस उद्योग में और निखार आया। इसी का नतीजा है कि आज भदोही में 68 देशों के 450 खरीदार आए हैं। यूएस, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, इजिप्त आदि देशों से आए खरीदारों का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। कहा, अब यूपी में 20 लाख बुनकर हैं, जो इस पेशे से जुड़े हैं।

अकेले भदोही से 1550 कारीगरों के प्रशिक्षण व टूल देने का कार्य यूपी सरकार ने किया। मार्जिन मनी के साथ 286 लाभार्थियों को जोड़ा गया। सस्ते में लोन उपलब्ध करवाया और पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम व सीएम रोजगार कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ाया गया। CM ने कार्पेट मेले में लगाए गए विभिन्न स्टाल पर जाकर उत्पादों का जायजा भी लिया।

संसद की कालीन बनाने वाली माधुरी सम्मानित

इस दौरान सीएम ने जोखनलाल कनौजिया, कृष्ण कुमार, अरविंद गुप्ता, ललित कुमार चौधरी, नुमान अंसारी,  मारूफ आलम, जनक मेवालाल, इफ्तेखार अहमद, रजनी केशरी, रोमित बनरवाल, इरफान विभिन्न योजनाओं के तहत चेक व टूलकिट सौंपा। इसी तरह गायत्री मौर्या को बुनाई का प्रशिक्षण देने और माधुरी को संसद भवन में कालीन बुनाई करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हथकरघा मंत्री राकेश सचान, रवींद्र जायसवाल, प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद रमेशचंद्र बिंद, विधायक दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे, जिपं अध्य अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, महावीर शर्मा, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, पूर्व विधायक रवींद्र त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव वस्त्र उद्योग अमित मोहन प्रसाद, सीपीसी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। यह एक्सपो मार्ट 11 अक्टूबर तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button