अवध

डेंगू के डंक से ग्रामीण बेहाल, युद्धस्तर पर करवाई जाए फागिंगः उज्ज्वल रमण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहर के साथ-साथ गांवों में भी डेंगू का प्रकोप हावी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट हास्पिटल में डेंगू, मलेरिया और वायरल पीड़ितों की भरमार है। बावजूद इसके प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की तरफ से कोई ठोस प्रयासनहीं किया जा रहा है। यह बातें पूर्व मंत्री कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने कही। उन्होंने उपजिलाधिकारी करछना से वार्ता कर कहा, पहले 10 हजार रुपये दवा छिड़काव के लिए प्रधान के पास निधि होती थी, उससे दवा का छिड़काव करवाया जाए। उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा, डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं। यह महामारी का रुप धारण कर चुका है, लगभग हर घर इसकी चपेट में है।

Read Also: वार्षिक खेलकूदः कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पूर्व मंत्री ने कहा कि डेंगू विकराल रूप ले चुका है। सभी अस्पताल फुल हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। इसकी शिकायत कई लोगों ने की। शहर की यह हालत हैं तो गांव का क्या होगा। वहां तो स्थिति और भी विकट है। इसलिए अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था हो शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग अभियान चलायाजाए।

उन्होंने कहा, डेंगू की जांच सस्ती की जाए, जिससें गरीबों के ऊपर आर्थिक बोझ न पड़े, क्योंकि कोरोना ने गरीबों की कमर पहले ही तोड़ दी है।

Read Also: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाः अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करें आवेदक

पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि डेंगू इतनी तेजी से फैल रहा है, फागिंग कहीं नहीं हो रही हैं। सिर्फ हाईकोर्ट के आसपास, मुख्य-मुख्य जगहों पर फागिंग  हुई और घनी आबादी वाले अन्य मोहल्ले ऐसे ही छूटे हैं। वहां भी तत्काल साफ-सफाई और फागिंग की व्यवस्था की जाए, क्योंकि इस बार कोरोना की तरह डेंगू से भी बहुत मौत हो रही हैं, साथ में जिपं सदस्य डाक्टर विजय बाबू, पप्पू इसराइल, सनिल अहमद, शीतल पांडेय, संतोष पांडेय, बिज्जू, शनी यादव, रामानंद यादव, मुनेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button