माघ मेले की कुशलता के लिए मां गंगा से मांगा आशीष, चढ़ाई चुनरी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए संगम तट पर मां गंगा की पूरे विधि-विधान से आराधना की और गंगा मइया को चुनरी चढ़ाई। पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर सोमवार को माघ मेला 2022-23 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, बाघम्बरी मठ के महंत बलबीर गिरि महाराज के साथ धर्माचार्यों एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया।
यह भी पढ़ेंः MCD चुनाव का प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, केजरीवाल को दी ‘छोटा रिचार्ज’ की संज्ञा
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: बेल्जियम की हार के बाद प्रशंसकों ने कई शहरों में किया उग्र प्रदर्शन
मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त नेे मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मेला आदित्य प्रसाद शुक्ल, एसडीएम मेला संत कुमार एवं आशुतोष कुमार राय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।