पाली क्लीनिक में कर दिया बच्चेदानी का आपरेशन, लग गया ताला
शंकरगढ़ में संचालित पाली क्लीनिक में निरीक्षण के दौरान भर्ती मिले दो मरीज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में झोलाछाप डाक्टर सिरदर्द बनते जा रहे हैं। ऐसे तथाकथित डाक्टरों के द्वारा बिना डिग्री व प्रशिक्षण के गंभीर से गंभीर रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला बुधवार को यमुनापार के शंकरगढ़ में सामने आया है। यहां पर पाली क्लीनिक के नाम पर पंजीकृत दुकान में आपरेशन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जन भागीदारी महत्वपूर्णः शिपू गिरि
यह भी पढ़ेंः अवैध तरीके से शराब ढोने वाली स्कार्पियो और ट्रक कुर्क
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन कवियों ने किया यूपी का बखान
सीएमओ ने बताया कि बुधवार को एसीएमओ (पंजीकरण) डा. तीरथलाल ने अपनी टीम के साथ शंकरगढ़ में स्थित एसवीएस पाली क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाली क्लीनिक में दो मरीज भर्ती मिले। जांच के दौरान बताया गया है कि एक मरीज कलुटिया पत्नी रामकैलाश, जिसका बच्चेदानी का आपरेशन किया गया है, जबकि दूसरी भर्ती मरीज आशा पत्नी जीतेंद्र, जिनका आपरेशन से प्रसव किया गया था, जबकि मौके पर उक्त मरीजों की देखभाल करने के लिए मौके पर न तो की चिकित्सक था और न ही कोई प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ।
सीएमओ ने बताया कि पाली क्लीनिक के पंजीकरण पर मरीजों को भर्ती करने, आपरेशन करने के मामले को देखते हुए पाली क्लीनिक को सील कर दिया गया है।