शैक्षिक महासंघ ने राज्यमंत्री से की बीएसए की शिकायतः कहा-वेतन बाधित कर लगवा रहे दफ्तर का चक्कर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी (राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज) से मुलाकात की और शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल के अगुवा जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने प्रभारी मंत्री से बताया कि जनपद में निरीक्षण अभियान के तहत 1500 से अधिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया है, जिसे शिक्षकों द्वारा अनेकों बारा स्पष्टीकरण देने के बावजूद बीएसए दफ्तर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
मनमाने तरीके से शिक्षकों के ऊपर बीएसए द्वारा बहाली के लिए अपनी शर्त एवं मानक तय गया है, जो बेसिक शिक्षा नियमावली के विरुद्ध और असंगत है। इसके साथ ही बीएसए द्वारा शिक्षकों की वेतन बहाली में अत्यंत गोपनीयता बरती जा रही है, जिससे शिक्षकों को सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ेंः चेन्नई में हुई हत्या का तीन साल बाद खुलासाः अवैध संबंध में पति ने ही किया था कत्ल
यह भी पढ़ेंः नहर में मिला विवाहिता का शव, छह दिन पहले गई थी ससुराल
यह भी पढ़ेंः आठ साल बाद गुजरात से धरा गया सजायाफ्ता कैदी, एसआरएन से हो गया था फरार
महासंघ के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि वेतन बाधित होने से शिक्षक वार्षिक वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित हो रहे है। शिक्षकों के एक दिन की वेतन कटौती के कारण शिक्षक जल्द ही होने वाली पदोन्नति के लाभ से भी वंचित हो जाएंगे। इसके अलावा शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में वरिष्ठता सूची अभी तक प्रकाशित नहीं की गई है।
धीरज सिंह ने राज्यमंत्री से शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने और राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा का लाभ दिए जाने की भी मांग उठाई। इस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल, जिला मंत्री रत्नाकर राय एवं जिला मीडिया प्रभारी/ज्ञानपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रतीक मालवीय भी मौजूद रहे।