अवध

इफको मजदूर संघः विजय सिंह यादव अध्यक्ष और त्रिलोकी पटेल बने मंत्री

श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूरों को गुलाम बना रही सरकारः डा. कमल उसरी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रविवार को इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ (संबद्ध ऐक्टू) का 23वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विजय सिंह यादव को अध्यक्ष और त्रिलोकी पटेल को मंत्री चुना गया। मथुरा सिंह पटेल विद्यालय, बीरकजी फ़ूलपुर में आयोजित IFFCO Labor Union के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डा. कमल उसरी ने कहा कि आज योगी और मोदी सरकार 44 श्रम हितकारी कानूनों को समाप्त कर पूंजीपतियों के हित में चार श्रमिक संहिता बनाकर मजदूरों को पुनः गुलाम बना रही है।

उन्होंने कहा, विश्वविख्यात इफको फूलपुर के कारखाने सहित आसपास के क्षेत्र में ईएसआई में पंजीकृत हजारों की संख्या में मजदूर रहते हैं, बीमार होने पर रात-बिरात इलाज के लिए मजदूरों को यहां से 50 किलोमीटर दूर नैनी जाना पड़ता है, इसलिए तत्काल फूलपुर में ईएसआई अस्पताल खोला जाए।

यह भी पढ़ेंः तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की हिम्मत दे रही जवाब

यह भी पढ़ेंः 33 लाख रुपये के साथ धरा गया महाराष्ट्र का सचिन गारले

यह भी पढ़ेंः तेरे वजूद में रच बस गई है सरदारी, शहीद हो के शहीदों का रहनुमा…

सम्मेलन के मुख्य अतिथि कॉमरेड राम सिया, अध्यक्ष सफ़ाई कर्मचारी एकता मंच ने कहा कि चाहे इफको ठेका मजदूर हो, चाहे नगर निगम के संविदा/ठेका मजदूर, सबके हालात बहुत ही दयनीय हैं। देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मियों के पैर धोने का नाटक करते हैं, लेकिन सफ़ाई कर्मियों की स्थाई रूप से एक भी भर्ती नहीं करते हैं। सम्मेलन को मुख्य रूप से किसान नेता सुभाष पटेल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डा. राजा राम रेडियो, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव ने भी खिताब किया।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से IFFCO Labor Union के अध्यक्ष पद पर विजय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पद पर त्रिभुवन नाथ, महामंत्री त्रिलोकी पटेल, कोषाध्यक्ष फूलचंद्र प्रजापति, संयुक्त मंत्री के पद पर मनोज कुमार, कार्यालय मंत्री पद परराजनाथ भारतीय सेकेंड, संगठन मंत्री अमर सिंह और प्रचार मंत्री के पद पर जगदीश कुमार का चयन किया गया। इसके अलावा नान्हूदास, डा. कमल उसरी, बंशीलाल फस्ट, राजेश पटेल, कमल सिंह, श्याम बहादुर भारतीय व रामचंद्र सेकेंड को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। कॉमरेड त्रिभुवन यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में शहीद मजदूर साथियों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button