अवध

फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की सजगता से टला बड़ा हादसा, हजारों की फसल जली

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मौसम की मार झेल चुके किसान अब गेहूं की कटाई और मड़ाई की तैयारी में जुट गए हैं। अगैती किस्म की फसल काटी जा रही है तो कुछ किसान खेत में ही मड़ाई करवा रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्र के गजरिया गांव में स्थित खलिहान में आग से हजारों रुपये की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आग के फैलने से भारी नुकसान हो सकता था।

12695 किसानों को मिलेगा 3.55 करोड़ रुपये का मुआवजा
विवेचना निस्तारण में भदोही की पुलिस को सूबे में आठवां स्थान
नगर निकाय चुनावः मतदाताओं तक पहुंच बनाने में जुटे दावेदार

जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद सिंह पटेल की गेहूं कीफसल मड़ाई के लिए काटकर खलिहान में रखी जार ही थी। आसपास गांव के अन्य किसानों की फसल रखी थी। मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे जगदीश प्रसाद सिंह पटेल की फसल में आग लग गई। खलिहान से धुआं निकलता देख आसपास रहे लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर हड़कंप मच गया।

ग्रामीण लाठी-डंडा, डिब्बा और बाल्टी लेकर मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचित किया गया। कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों व स्थानीय चौकी पुलिस के सहयोग से आग को बुझा लिया गया। यदि समय रहते सभी ने एक साथ तत्परता नहीं दिखाई होती तो खलिहान में रखी अन्य किसानों की फसल राख हो सकती थी। प्रधान जगदीश प्रसाद सिंह पटेल ने ग्रामीणों, पुलिस व फायर ब्रिगेड के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button