चौथे दिन कानपुर में मिला करछना का रहने वाला दीपांशु
प्रयागराज (आरके सिंह). 10 अप्रैल की शाम से लापता चल रहे करछना के दीपांशु सिंह का पता चल गया है। कानपुर में किसी ट्रेन यात्री ने अपने फोन से दीपांशु के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद दीपांशु के रिश्तेदार कानपुर रेलवे स्टेशन से उसे अपने साथ ले गए। दीपांशु सिंह (15) के सकुशल मिल जाने पर परिजनों के मुरझाए चेहरे पर चमक आ गई है। परिजन बेटे को लेने के लिए कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
बताते चलें कि करछना थाना क्षेत्र के तेवरिया खुर्द, करमा निवासी दीपांशु सिंह (15) पुत्र राजेश कुमार सिंह 10 अप्रैल की शाम को घर से बाहर निकला था। परिजनों के मुताबिक दीपांशु बिना बताए निकला था। पर, वह रातभर घर नहीं लौटा। अंधेरा होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजन अगले दो दिन तक उसकी हर संभावित स्थानों पर तलाश करते रहे।
कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने 12 अप्रैल को करछना पुलिस से संपर्क किया। इधर, 14 अप्रैल को दूसरे पहर किसी ट्रेन यात्री ने दीपांशु के परिजनों के घर फोन कर दीपांशु के मिलने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल के लिए दीपांशु को कानपुर में रहने वाले बहन-बहनोई अपने साथ ले गए हैं।