Nikay Chunav 2023: सिद्धांतविहीन हुई राजनीति, निजी स्वार्थ हावीः संदीप पटेल
शंकरगढ़ से सपा प्रत्याशी कंचन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील
जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा, अब परिवर्तन चाहती है क्षेत्र की जनता
प्रयागराज(आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कंचन कुमारी के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, साथ ही चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभावी व मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि आज की राजनीति से सिद्धांत लुप्त हो गए हैं। लोग स्वार्थ की राजनीति करने लगे हैं। इससे लोगों की उम्मीदें टूट रही हैं। समाजवादी पार्टी आज भी समाजवादी आंदोलन को जिंदा रखे हुए है और उसी विचारों पर आगे चलते हुए आमजन के हितों की लड़ाई लड़ रही है।
मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा, चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है। इसलिए आप सभी लोग एक होकर सपा प्रत्याशी को जिताएं। समाजवादी आंदोलन में भरोसा होगा तो साइकिल अवश्य जीतेगी। चुनाव प्रभारी ने कहा कि यह (निकाय चुनाव) लोकसभा का उपचुनाव है। इस चुनाव में मिलने वाली जीत से एक संदेश जाएगा। इसलिए आप सभी लोग ईमानदारी के साथ पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जुट जाएं और सपा का परचम लहराइए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गांव-गांव से खुशहाली लाना चाहती है। संविधान बचाना चाहती है। इसलिए सपा को हर हाल में जिताइए। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव सत्यभामा मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से समाज के पिछड़े तबके की लड़ाई लड़ती आई है। समाजवादी का यह संघर्ष आगे भी अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए सभी को एक होकर पार्टी को प्रत्याशी को जिताना होगा। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि इस समय हम भले ही विपक्ष में हैं, लेकिन जनता अब परिवर्तन चाहती है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम सभी को एक होकर पार्टी प्रत्याशी कंचन कुमारी को विजई बनाना होगा। इसके पूर्व कस्बे के रानीगंज रोड पर पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जबकि रामेश्वर वाटिका में आयोजित बैठक का संचालन बालेंद्र पटेल ने किया। इस मौके पर भागीरथी बिंद, कृपाशंकर बिंद, मीरा निषाद, अंजू शर्मा, पूर्व प्रमुख गुलाब कली, तेजबली सिंह, बृजभानु सिंह, सुशील पांडेय, दिनेश सिंह, बसंतलाल केसरवानी, राजकरन सिंह पटेल, इंद्रसेन सिंह, अजय सिंह, अनुज मिश्रा, संजय तोमर, बृजेश यादव, राजेश चौधरी, सपा प्रत्याशी कंचन चौधरी, सभासद प्रत्याशी रानी पांडेय,जानू समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।