नगर निगम चुनावः प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी ने चलवाई ईवीएम मशीन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज होती जा रही हैं। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में शामिल प्रयागराज में शुक्रवार को बिशप जॉनसन स्कूल में मतदान कार्मिकों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने इस प्रशिक्षण सत्र का मुआयना किया।
बिशप जॉनसन स्कूल पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने मतदान कार्मिंकों के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति, मास्टर ट्रेनरों द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली, साथ ही अपने सामने ईवीएम मशीन को चलवाकर भी देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि वह ईवीएम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मतदान कार्मिकों को बताएं, ताकि जरूरत पड़ने पर मतदान कर्मी बेहिचक अपनी समस्या का समाधान कर सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
व्यय से जुड़ी शिकायतों के लिए यहां करें फोन
प्रयागराज. निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत करने के लिए कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर 0532-2644074 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल संपन्न कराने व व्यय संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/ मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय में शिकायत कक्ष (कोषागार कलेक्ट्रेट) स्थापित किया गया है। व्यय संबंधी शिकायत करने के लिए दूरभाष नंबर 0532- 2644074 का प्रयोग किया जा सकता है।