अवध

संग्रामगढ़ से दो वांछित, नवाबगंज से वारंटी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संग्रामगढ़ पुलिस ने दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। संग्रामगढ़ के सब इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 120बी, 343(1), 3(1), 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट के वांछित रामाशंकर यादव पुत्र त्रिभुवन यादव (निवासी ग्राम मीरापुर, थाना संग्रामगढ़) को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर गए आईएएस यक्ष चौधरी

इसी क्रम में धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 120बी, 34 के वांछित रामस्वरुप सरोज पुत्र छोटू सरोज (निवासी अस्थवां, थाना संग्रामगढ़) को  क्षेत्र के ग्राम मीरापुर के खाद्य बीज की दुकान के पास से दबोचा गया है।

दूसरी तरफ नवाबगंज थाना के दरोगा अमित कुमार सिंह ने धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के वारंटी जवाहर लाल शर्मा पुत्र पृथ्वीपाल (उर्वरक दुकानदार आजादनगर चौराहा रामनगर) को गिरफ्तार किया गया है। जवाहरलाल शर्मा नवाबगंज के छाछामऊ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ेंः ऊंज पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामिया गैंगस्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button