जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप में मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर पर लगाए गए कर्मचारियों से पूछताछ की और महिला व पुरुष काउंटर पर दवा लेते हुए मरीजों से जानकारी ली कि बाहर की दवा तो नहीं लिखी जा रही है।
इस पर मरीज द्वारा बताया गया कि बाहर की दवा डाक्टर द्वारा लिखी जा रही है। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने मरीज के साथ मेडिकल कालेज के कक्ष संख्या-8 में पहुंचकर डाक्टर अमित पाल से जानकारी ली कि बाहर की दवाइयां क्यों लिखी जा रही है। इस पर डाक्टर द्वारा बताया गया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जा रही है, तो वहां पर मरीज ने बताया कि डाक्टर बाहर की दवा लिखी है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डा. अमित पाल को कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्लास्टर रूम में हड्डियों के डाक्टर से पूछताछ की और सिटी स्कैन रूम का निरीक्षण किया। सीडीओ ने वहां आए मरीजों से सिटी स्कैन के पर्चो के शुल्क जमा करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचकर वहां के डाक्टर से जानकारी ली कि अभी तक कितने मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया है और आए हुए कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन भी किया।
निरीक्षण के दौरान रक्त केंद्र कंपोनेंट यूनिट समय पर न खुलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि समय से रक्त केंद्र कंपोनेंट को खोला जाए। इसी दौरान उपचारिका नर्स वार्ड को भी देखा और आयी हुई नर्सों से पूछताछ की, साथ ही उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया।