CO लालगंज और रानीगंज दफ्तर को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). भवन की साफ-सफाई, हरियाली, विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली समेत कई मानकों पर खरा उतरने वाले सीओ लालगंज और रानीगंज कार्यालय को ISO 9001:2015 का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। ISO 9001:2015 का सर्टिफिकेट पाने में लालगंज थाना भी पीछे नहीं है। लालगंज थाने को भी विभिन्न मानकों के आधार पर ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट दिया गया है।
कप्तान सतपाल अंतिल ने इस उपलब्धि के लिए सीओ कार्यालय रानीगंज, लालगंज और थाना लालगंज के स्टाफ व क्षेत्राधिकारी को बधाई दी है। उक्त प्रमाणपत्र देने से पहले प्रमाणन संस्था की टीम के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालगंज, थाना लालगंज और क्षेत्राधिकारी कार्यालय रानीगंज का भ्रमण किया गया और यहां की व्यवस्थाओं को परखा गया।
सीमांकन करने पहुंची विकास प्राधिकरण और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल |
जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती |
जिन व्यवस्थाओं और मानको के आधार पर ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र दिया गया है, उसमें भवन का रखरखाव, साफ-सफाई, ग्रीनरी, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अभिलेखों का आधुनिकीकरण, आनेवाले लोगों के लिए किए गए इंतजाम, जनसुनवाई, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाओं का आधार बनाया गया है।
देर शाम घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या |
उमेश पाल हत्याकांडः शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस |