भाई की मौत के मातम के बीच बहन को निकाह कुबूल करना पड़ा
प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र में बीती रात एक विवाह मातम सन्नाटे के बीच हुआ। दरअसल हुआ यह है कि बहन की शादी की तैयारियों जुटे भाई का सड़क हादसे में निधन हो गया। संकट की इस घड़ी में बहन ने विवाह करने से ही मना कर दिया, पर बारात दरवाजे पर आ चुकी थी। लोगों की मान-मनौव्वल के बाद बिलखती बहन निकाल कुबूल किया। यह दर्दनाक हादसा कोरांव थान क्षेत्र के चमनगंज (बैदवार) का है।
जानकारी के मुताबिक चमनगंज निवासी मोहम्मद यूनुस ने अपनी एक बेटी और एक बेटे के विवाह तय किया था। शुक्रवार को यूनुस के बेटे नियाज अहमद का निकाल पढ़ा गया था। जबकि अगले दिन बेटी रुखसार के विवाह की तैयारी थी। घर में एक साथ दोदो शादियों का जश्न मनाया जा रहा था। शनिवार को शाम के समय रुखसान की बारात दरवाजे पर पहुंची। बारात को दरवाजे तक ले जाने के लिए लाइट की भी व्यवस्था की गई थी। लाइट उठाने के लिए आदमी कम पड़ रहे थे। बैंडबाजे की लाइट उठाने के लिए आदमी की तलाश में रुखसार का भाई रियाज अहमद (21) शनिवार की रात आठ बजेसड़क पार कर रहा था।
यहां पर 5.5 मीटर ही बची है NH-135C की चौड़ाई, निर्माण में मनमानी का आरोप |
चित्रकूट हाईवे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आया टेंपो, दो की मौत |
इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में रियाज अहमद को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते बरातियों और घरातियों में मातम पसर गया। शादी की शहनाई ठप पड़ गई। सूचना पर आई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। दूसरी तरफ इसके बाद सबसे बड़ा संकट रुखसार के विवाह का था, क्योंकि सभी रियाज की मौत से गमगीन थे। कोई भी विवाह के लिए तैयार नहीं था, लेकिन बारात दरवाजे पर थी।
हालांकि, स्थानीय लोगों व रिश्तेदारों ने काफी प्रयास कर रुखसार और उनके माता-पिता को विवाह के लिए राजी कर लिया। इसके बाद देर रात गमगीन माहौल में रुखसार का निकाह पढ़वाया गया। रविवार को रियाज अहमद का शरीर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मोहम्मद यूनुस के घर एक साथ आई दो खुशियों पर इस एक हादसे ने ग्रहण लगा दिया। रियाज छह भाइयों में पांचवे नंबर पर था। कोरांव पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर चीरघरभेज दिया गया है। जबकि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया गया है।
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद पलटी कार, दो दोस्तों की मौत |
चिलचिलाती धूप के बीच तूफान हवाओं ने बरपाया कहर, पेड़ गिरे, दिनभर गुल रही बिजली |