कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की ‘रंग-बिरंगी दुनिया’: विषय विशेषज्ञों ने थपथपाई पीठ
बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र सुंदर एवं प्रभावशालीः डा. अग्रवाल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राज्य ललित कला अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन कला कार्यशाला में बनाए गए चित्रों की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लू बेल स्कूल (करैली, नया पूरा) में किया गया। इस प्रदर्शनी में 10 से 17 वर्ष और 18 से 25 साल के युवकों द्वारा बनाए गए वाटर, एक्रेलिक आयल कलर के चित्र, ज्वेलरी एवं मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं।
कला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट पूर्व विभागाध्यक्ष (दृश्य कला विभाग) डा. श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिन बच्चों को कला की कोई जानकारी न हो, उनके द्वारा इतनी सहजता से सुंदर चित्र बनाना काफी प्रभावशाली है। बच्चों में छिपी कला प्रतिभा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों को कला का बारीक ज्ञान दिया जाए तो यह आगे जाकर कला को नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं।
विशिष्ठ अतिथियों में भानू प्रसाद तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य), आशुतोष कुमार त्रिपाठी, राकेश गोस्वामी ने बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों की सराहना की।
विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, करोड़ों का टर्नओवर प्रभावित |
20 गोताखोरों और 250 नाविकों को मिली सेफ्टी किट |
मुख्य प्रशिक्षक तलत महमूद (वरिष्ठ कलाकार) ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि कार्यशाला में बच्चों ने चित्रकला की जो बारीकियां सीखी हैं, उनका प्रयोग करते हुए आगे भी चित्र बनाते रहना होगा। संयोजक रवींद्रनाथ कुशवाहा (पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी) ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस मौके पर संदीप कुमार कुशवाहा (प्रबंधक), अतुल कुशवाहा, पंकज गौड़, कसीम फारुकी, डा. उज़मा, प्रशिक्षक शुभम मौर्य, शिवम सिंह प्रजापति, प्रशिक्षिका सुंबुल परवीन, स्वाती कुशवाहा व शाहिना बानो सहित काफी तादाद में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।