अवध

हलक तर करने को भी मयस्सर नहीं पानी, जल निगम कार्यालय के घेराव की तैयारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जल संकट से जूझ रहे कस्बावासियों का धैर्य टूट गया है। तमाम जतन करने के बाद भी कोई रास्ता नहीं सूझने पर कस्बावासियों ने अब जल निगम के कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। कस्बावासियों काकहना है कि पिछले एक पखवारे से पेयजल के लिए भी लोग तरस रहे हैं। कभी पानी की केन खरीदनी पड़ रही है तो कभी केन के नहीं मिलने पर एक लीटर की बोतल से काम चलाना पड़ रहा है।

यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित नगर पंचायत शंकरगढ़ पहाड़ी एरिया में स्थित है। यहा का जलस्तर सामान्य दिनों में भी काफी नीचे रहता है, जबकि मई और जून के माह में यहां का जलस्तर पाताल में पहुंच जाता है। नतीजा यह होता है कि लोगों को निजी व्यवस्था से पानी नहीं मिल पाता। दशकों पुरानी यहां की पेयजल समस्या को देखते हुए सरकारों ने करोड़ों रुपये पानी की तरह फूंक दिए, लेकिन अभी तक समस्या का ठोस इंतजाम नहीं होसका।

 प्रतापगढ़ से दवा लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत
समाजवादी पार्टीः महिला सभा की यमुनापार कमेटी घोषित, 51 लोगों को मिला स्थान

लगभग 35 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत शंकरगढ़ में मौजूदा समय में पिछले एक पखवारे से जलसंकट इतना गहरा गया है कि लोगों को टैंकर का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से आधा दर्जन टैंकर लगाए गए हैं, लेकिन दर्जनभर वार्ड की लगभग 35 हजार की आबादी के लिए यह टैंकर भी नाकाफी साबित हो रहे हैं।

समस्या से परेशान व्यापार मंडल शंकरगढ़ के महामंत्री रतन केसरवानी ने नगर के समस्त व्यापारियों और क्षेत्र वासियों से अपील की है कि क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट को देखते हुए बुधवार सुबह 10:00 बजे जल निगम शंकरगढ़ प्रांगण में शांति व्यवस्था के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। रतन केसरवानी ने कहा कि इसमें सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी लोगों से कल सुबह श्रीराम वाटिका पुरानी बाजार में एकत्र होने की अपील की है, ताकि राम वाटिका से एक साथ निकलकर जल निगम पहुंचा जा सके।

 International Yoga Day: संगम तीरे परेड मैदान पर लोग करेंगे योग
 शंकरगढ़ में लगेगी योग की पाठशालाः भाजपा के 310 शक्ति केंद्रों पर होंगे कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button