डीसीपीसी के प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी से की शिष्टाचार मुलाकात
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) के पदाधिकारियों (DCPC delegation) ने बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (Additional Director General) भानु भाष्कर से शिष्टाचार भेंट की। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा प्रकाशित सेवा पथ पत्रिका, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप समिति के द्वारा एडीजी को प्रदान किया गया।
डीसीपीसी के वाइस चेयरमैन आरएस वर्मा (पूर्व आईएएस) ने एडीजी के साथ एएसपी प्रवीण कुमार चौहान को भी सेवा पथ पत्रिका, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेंट किया। समिति के द्वारा जिला स्तर पर किए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत करते हुए आरएस वर्मा ने आग्रह किया चार जुलाई से सावन का त्योहार शुरू हो रहा है। इन अवसरों पर समिति के वॉलेंटियर्स पुलिस को शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते रहे हैं। इसलिए वह अपने अधीनस्थ जनपदों में पूर्व की भांति अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करें कि समिति सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने डीसीपीसी के प्रतिनिधिमंडल मंडल को बधाई देते हुए सदस्यों द्वारा किए जाए कार्यों की सराहना की और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में समिति के सचिव संतोष कुमार, अजीत सिन्हा, कुलदीप धर, प्रशांत सिंह, संदीप सोनी आदि मौजूद रहे।