प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर जलेसरगंज में समर्थकों ने काटा केक, दीर्घायु की कामना
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का जन्मदिन रविवार को जलेसरगंज बाजार में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जलेसरगंज बाजारवासियों ने ढोल-नगाड़े के साथ केक काटा और प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी के साथ खुशियां साझा की।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के गृह क्षेत्र विधानसभा रामपुर खास में समर्थकों और चाहने वालों 16 जुलाई को जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया। जलेसरगंज बाजार के लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रमोद तिवारी के दीर्घायु की कामना की और ढोल-नगाड़ों की शक्ल में जुलूस निकाला और केक काटा।
जन्मदिनके मौके पर लोगों की खुशियों में शामिल होने के लिए सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल भी जलेसरगंज आए। इस मौके पर राजेश पांडेय, मोनू पांडेय, आदित्य तिवारी, आशीष मोदनवाल, गौरव केसरवानी, दिनकर पांडेय, अनुराग शर्मा, आचार्य विद्याधर पटेल, संदीप सरोज, विनीत मिश्र, शेर अली, शिवम मोदनवाल मौजूद रहे।