स्वच्छांजलिः भोगीसराय में वॉलीबाल मैदान और चकरोड पर भी लगी झाड़ू
प्रयागराज. महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री के आहवान पर पूरे जिले में स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों, ग्रामीणों, सरकारी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी स्वच्छांजलि में सहयोग कर अभियान को गति प्रदान की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गंगापार के सोरांव क्षेत्र के भोगी सराय ग्राम में रविवार को भाजपा की पूरी टीम इस अभियान में जुटी नजर आई। भाजपाइयों ने स्थानीय वॉलीबाल मैदान के साथ-साथ आसपास व चकरोड की भी सफाई की, साथ ही लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाते हुए जागरुक किया गया। जिला मंत्री विजय पटेल की अगुवाई में लोगों ने महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देते हुए नमन किया।
एक भारत संस्कृति संगमः सीआरपीएफ कैंपस में लगा बाल कलाकारों का जमघट |
81 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदानः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बढ़ाया उत्साह |
विजय पटेल ने कहा, एकजुट होकर हम समाज में एक नई चेतना का जागरण कर सकते हैं। इस मौके पर आलोक पांडेय पूर्व प्रमुख सोरांव, राजू पांडेय, राजू पटेल, धीरेंद्र केसरवानी, जयसिंह नेता, मिथिलेश, सुशील सोनी, सुजीत पटेल, विनीत, अजय, विजय, पारस मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।