वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखी जल संरक्षण की ललक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना है’ विषय को लेकर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भूजल सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र खुल्दाबाद, ग्राम पंचायत दौलतपुर, आईटीआई नैनी, आंगनबाड़ी केंद्र भावापुर एवं पूर्व माध्यामिक विद्यालय पुराना कटरा में वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता कराई गई।
इन कार्यक्रमोंके जरिए महिलाओं को घरेलू कार्यों को करते समय जल की बचत करने में उनकी भूमिका से रूबरू कराया गया। छोटी-छोटी टोली में घर-घर जाकर जल संरक्षण एवं संचयन से जुड़ी जानकारी दी गई और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण केलिए गोष्ठी की गई।
भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों ने शहरी क्षेत्र में जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से जन-मानस को भविष्य में होने वाली समस्या, जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों से अवगत कराया। इसी क्रम में आज चंद्रशेखर आजाद पार्क से विकास भवन तक प्रभात फेरी सुबह नौ बजे से निकाली जाएगी। हाइड्रोलाजिस्ट ने सभी से प्रभातफेरी को सफल बनाने की अपील की है।
कमरा बंद कर अधिवक्ता पर हमलाः जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों मुकदमा दर्ज |