कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से की गई पुष्पवर्षा
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. संगम क्षेत्र से जलभरकर काशी विश्वनाथ, पड़िला महादेव धाम समेत अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक केलिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर आज सरकारी हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। योगी सरकार के फरमान के बाद आज प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस लाइन से उड़ान भरी और दशाश्वमेध घाट, अंदावा, बजहा क्रासिंग, भीटी समेत जनपद के अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों पर पुष्प वर्षा की।
यह भी पढ़ेंः स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करे केंद्र सरकारः भाकियू
सावन माह में के महीने में कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प वर्षा की। मंडलायुक्त संजय गोयल, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने हेलीकाप्टर से विभिन्न मार्गों पर उड़ान भरकर पुष्पवर्षा की। पुष्पवर्षा का यह क्रम दिन में तीन बार चला।
कोरोना काल के बाद इस वर्ष सावन के महीने में कांवड़ियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। कांवड़िए खासा उत्साहित दिख रहे हैं। दिन हो या रात, हर वक्त हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही है। प्रयागराज से काशी विश्वनाथ धाम तक जाने के लिए कांवड़ियों के लिए एक लेन को पूरी तरह से रिजर्व किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ेंः संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर