अवध

प्रकृति के लिए टानिक की तरह काम करता है पौधरोपणः डा. वाचस्पति

यमुनापार के विद्यालयों में पौधरोपण के साथ किया गया पौध वितरण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पौधरोपण प्रकृति के लिए किसी टानिक की तरह कार्य करता है। प्रकृति को हम उसका यह टानिक देते रहेंगे तो प्रकृति भी खुशहाल रहेगी और हम सभी को भी प्राणवायु आक्सीजन के रूप में मिलती रहेगी। यह बातें बारा से भाजपा विधायक डा. वाचस्पति ने कही। पौधरोपण और पौध वितरण कार्यक्रम में सहभागिता करने पहुंचे बारा विधायक ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण प्रतिवर्ष हजारों वृक्ष काटे जा रहे हैं और उनके स्थान पर न के बराबर पौधे बड़े हो पा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि हम सभी को अभियान चलाकर पौधरोपण करना होगा, ताकि हमारी तरह हमारी आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति से उपहार स्वरूप मिलने वाली आक्सीजन निशुल्क मिलती रहे। गौहनिया में जयपुरिया स्कूल व एमवी कॉन्वेंट स्कूल में वन विभाग के द्वारा आयोजित पौधरोपण व पौध वितरण कार्यक्रम में बारा विधायक ने पौधा लगाया और बच्चों को पौधा वितरित भी किया।

 नहर में स्नान करते समय डूबी किशोरी, युवती ने गंगा में लगाई छलांग
खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार ने संभाला कार्यभार, शिक्षक संघ ने किया स्वागत

विधायक ने विद्यालय को शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों से भी आह्वान किया कि वह पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए भी फिक्रमंद रहें, ताकि आज रोपे गए पौधे कल बड़े होकर हमारे लिए आक्सीजन बना सकें। उप प्रभागीय वन अधिकारी कुंज मोहन वर्मा ने कहा कि पौधरोपण से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नहीं मिलती, बल्कि वन क्षेत्र ज्यादा होने से मौसम संतुलित रहता है। सर्दी, गर्मी और बरसात का मौसम अपने समय पर आता है और इसका फायदा हमारी फसलों को होता है।

बाल पौधरोपण भंडाराः सांसद केशरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कालेज में लगाए पौधे
22 जुलाई और 15 अगस्त को रोपे जाएंगे 7547660 पौधे, जियो टैगिंग के निर्देश

पेड़-पौधों आक्सीजन के अलावा कई प्रकार की हमारी जरूरतों को पूरी करते हैं। इस दौरान बच्चों को पौधरोपणऔर उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरगढ़ अजय कुमार एवं रेंज के समस्त स्टाफ के द्वारा पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में मालती देवी विद्य मंदिर रिगवा, जसरा में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर वन दरोगा अवधेश सिंह, उदयभान सिंह, आदेश सिंह, राजा चौहान, महंतलाल, जीतेंद्र कुमार पटेल, आकाश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button