यातायात नियमों का पालन मतलब सुरक्षा की पूर्ण गारंटीः शेर सिंह यादव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यातायात जागरुकता माह नवंबर में जागरुकता अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। पूरे जनपद की पुलिस के द्वारा स्थानीय स्कूल, कालेजों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है, साथ ही उसके पालन की अपील की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव ने मां शिवकुमारी शुक्ला इंटर कालेज भटपुरा, लालापुर में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः Meja Police: दिन में स्कूल और रात में चौराहों पर पढ़ाया यातायात का पाठ
यह भी पढ़ेंः मेजा बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
विद्यालय में थानाध्यक्ष ने बच्चों को यातायात नियमों के पालन से होने वाले फायदे गिनाए। एसओ ने कहा, सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने का मतलब सुरक्षित जीवन की गारंटी है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ज्यादातर हादसे सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर ही होते हैं, यदि सभी लोग ट्रैफिक रूल्स को फालो करें तो इन हादसों में काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है।
इसके बाद लालापुर पुलिस ने स्थानीय चौराहे पर यातायात नियमों से संबंधित होर्डिंग लगाकर ग्रामीणों व राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस मौके पर विवेक उर्फ लाला शुक्ल, परमानंद शुक्ल, सुमेश शुक्ल, राजू पांडेय, मोहित मिश्र, अनिल दत्त त्रिपाठी, सतीश शुक्ल, आशीष शुक्ल, रूद्रेश मिश्र, अमर सिंह, नंदलाल पाल, शशिकांत पाल, धर्म सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।