अवध
जीआरपी प्रयागराज को मिलीं 17 मोटरसाइकिलें, एसपी ने दिखाई हरी झंडी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रेलवे की सुरक्षा में तैनात जीआरपी के प्रयागराज अनुभाग को आज 17 नई मोटरसाइकिलों की सौगात दी गई। जीआरपी मुख्यालय से मिली मोटरसाइकिलों को एसपी रेलवे एपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई मोटरसाइकिल पर सवार जीआरपी ने रेलवे जंक्शन के चक्कर लगाए।
जीआरपी प्रयागराज के वाहनों के बेड़े में झट से स्पीड पकडऩे वाली 17 नई मोटरसाइकिलों के आने से जीआरपी को काफी सहूलियत होगी। राजकीय रेलवे पुलिस लाइन से एसपी (रेलवे) एपी सिंह हरीझंडी दिखाई। इसके पूर्व जीआरपी कर्मियों को बाइक के साथ-साथ हेलमेट, टूल किट व अन्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सीओ रेलवे सुनीता सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।