अवध

टाफी खाने से सगी बहनों की मौत, कड़ा धाम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छत पर पड़ी टाफी खाने से दो सगी बहनों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो का इलाज जारी है। यह मामला समीपवर्ती जनपद कौशांबी के कड़ा धान क्षेत्र का है। इस तरह की घटना से क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। परिवारीजनों द्वारा साजिशन छत पर जहरीली टाफी फेंके जानेकी बात कही जा रही है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने बताया कि गुरुवार को सुबह कुछ बच्चियों ने छत पर मिली टाफी खाई थी, जिसमें इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। इसकी प्राथमिक जांच में अहम तथ्य हाथ लगे हैं। मृतका बेटियों के पिता की तहरीर पर पड़ोसियों पर केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कड़ा धान क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग निवासी राजकुमार प्रजापति के परिवार की बेटियां गुरुवार को छत पर गई थीं, जहां पर ढेर सारी टाफी पड़ी थी। अज्ञानतावश बेटियों ने टाफी का सेवन कर लिया। टाफी खाने के बाद राजकुमार की बेटी वर्षा (8), साधना (7) और शालिनी (5) पुत्री वासुदेव और आरुषि (5) की तबियत बिगडने लगी। शुरुआत में परिजन कुछ समझ नहीं पाए और चारोंको लेकर सीएचसी कड़ा धाम पहुंचे, जहां पर उपचार शुरू हुआ, पर राहत नहीं मिलने पर चारों को मंझनपुर ले जाया गया, जहां से सभी को प्रयागराज के लिए रेफर करदिया गया।

बताया जाता है कि इलाज के दरम्यान साधना और शालिनी की मौत हो गई, जबकि वर्षा और आरुषि का इलाज जारी है। एक साथ दो बेटियोंकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। छत पर जहरीली टाफी फेंके जाने को लेकर पड़ोसियों पर भी शक गहरा रहा है।

ओवरहेड टैंक निर्माण में धीमी प्रगति पर हिदायत, शराब बिक्री में ओवररेटिंग की तो खैर नहीं
 उप निबंधक कार्यालय में नहीं मना आजादी का जश्न, नहीं आई शहीदों की याद
नागपंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए बिछाई जाएगी रेड कार्पेटः जगह-जगह मिला कूड़े का अंबार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button