हापुड़ केसः तहसीलों में तालाबंदी, हाईकोर्ट के वकीलों ने डीजीपी का पुतला फूंका
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से लेकर सभी तहसील मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं ने तालाबंदी की और नारेबाजी करते हुए डीजीपी का पुतला फूंका।
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने गेट नंबर तीन के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हापुड़ केस में की गई मनमानी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस दौरान डीजीपीयूपी का पुतला दहन किया गया। अधिवक्ताओं ने हापुड़ कांड के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने, घायल अधिवक्ताओं के इलाज और आर्थिक सहायता, वकीलों पर दर्ज केस को वापस लेने की मांग की।
इन्हे कौन और कैसे समझाए कि हेलमेट लगाना इन्ही के लिए फायदेमंद है! |
Protest against Lathi charge: कोरांव में वकीलों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी |
यमुनापार की बारा तहसील में भी वकीलों ने जोरदारप्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन बारा के अध्यक्ष की अगुवाई में तहसील बारा में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तालाबंदी की और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी क्रम में करछना तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में ताला बंदी कर थाने का घेराव किया और पुलिस-प्रशासन का पुतला जलाया। इसके अलावा करछना-कोहडार मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर कहीं पर भी न्यायिक कार्य नहीं हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी तैनात रहे।
चेहल्लुम सात को, कोतवाली से नखास कोहना तक होगा जंजीरों का मातम |
आध्यात्मिक जागृति का अभाव समाज के लिए खतरनाकः संत रामपाल महराज |