अवध

Nipun Bharat Abhiyan: कोरांव में 91.67 फीसद बच्चों ने दी परीक्षा

कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा आज

प्रयागराज (राहुल सिंह). निपुण भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को बच्चों की निपुणता की परखके लिए परीक्षा आयोजित की गई। विकास खंड कोरांव में 11 संकुलों में हुई परीक्षा में कुल 91.67 फीसद बच्चों ने प्रतिभाग किया। बीईओ कोरांव ने बताया कि सोमवार को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा ली गई। जबकि कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कल यानी मंगलवार को ली जाएगी।

बीईओ ने बताया कि विकास खंड कोरांव में कक्षा एक से तीन तक कुल छात्र संख्या 13219 है। इसके सापेक्ष 12118 बच्चों (6479 बालक, 6740 बालिका) ने परीक्षा दी। यह कुल नामांकित बच्चों की संख्या का 91.67 फीसद है। बीईओ ने बताया कि बैदवार संकुल में 473 बालक व 468 बालिकाओं ने परीक्षा दी।

 बिहार जाने वाले तस्करों ने छोड़ दी जीटी रोड, फिर भी UPSTF ने धर दबोचा
घनघोर बरसात ने छीन लिया विधवा का आशियाना, खपरैल की छत ढही

इसी क्रम में रामपुर कला में 528 बालक, 567 बालिका, साजी में 560 बालक, 603 बालिका, पसना में 472 बालक, 464 बालिका, खजुरी में 483 बालक, 584 बालिका, महुली में 816 बालक, 950 बालिका, बड़ोखर में 600 बालक, 630 बालिका, डीही में 445 बालक, 485 बालिका, पंवारी में 329 बालक, 341 बालिका, खीरी में 700 बालक, 660 बालिका और सिकरो संकुल में 457 बालकों और 483 बालिकाओं ने परीक्षा दी।

परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा बीच-बीच में उड़ाकादल के रूप में शिक्षकों की टीम परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करती रही।

 डिनर के बाद टहलने निकले रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या
मेरा माटी मेरा अभियानः तिरंगा और अमृत कलश लेकर विधायक ने खटखटाया दरवाजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button