सपा महानगर इकाई ने की व्यापार सभा की घोषणा, 40 सदस्य किए गए शामिल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने व्यापार सभा इकाई की घोषणा की है। इसमें तीन विधानसभा अध्यक्षों के साथ 40 सदस्यों को शामिल किया गया है। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने व्यापारी व युवा नेतृत्व की क्षमता रखने वाले अमित गुप्ता गोलू को पहले ही व्यापार सभा का महानगर अध्यक्ष घोषित कर दिया था। रविवार को नगर कार्यालय चौक में अमित गुप्ता ने अपनी 40 सदस्यों की कमेटी के साथ शहर की तीनों विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की।
महानगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें देवीलाल गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, राजेश केसरवानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तो राकेश गुप्ता, अब्दुल मन्नान, श्यामसुंदर केसरवानी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुभाषचंद्र यादव, अभिषेक गुप्ता, मोहम्मद अरशद, पिंटू निषाद को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर को लगी गोलीः तमंचा, सोने की चेन और बाइक बरामद |
यमदूत बन ट्रक दौड़ा रहे चालक ने दर्जनों भेड़ों को रौंदा, नाराज लोगों ने लगाया जाम |
इसी क्रम में विकास गुप्ता को व्यापार सभा में महासचिव तो गणेश प्रसाद साहू को कोषाध्यक्ष की अहम ज़िम्मेदारी दी गई। घनश्याम बाबू व कृष्ण गोपाल पांडेय को वरिष्ठ सचिव बनाया गया है। महानगर व्यापार सभा में राजनारायण विश्वकर्मा, जय कुमार निषाद, रितेश कुमार केसरवानी, जीतू सोनकर, वसीम अहमद, मोहम्मद अरमान कुरैशी, पंडित वीरेंद्र शर्मा, प्रखर चड्ढा, अंकित जायसवाल, मिर्ज़ा मुस्तफा, हारुन, मनोज गुप्ता, अश्विनी जायसवाल व मोहम्मद नादिर को सचिव नामित किया गया।
कार्यकारणी सदस्य के रुप में रामजी भारतीय, अरमान अहमद, सौरभ सोनकर, मनोज ठाकुर, धीरज जायसवाल, अमित पांडेय, मंजीत कुशवाहा व शनि श्रीवास्तव को ज़िम्मेदारी दी गई। हेमू यादव को सोशल मीडिया का प्रभार सौंपा गया। कार्यक्रम में शहर की तीनों विधानसभा अध्यक्षों की भी घोषणा की गई। सुनील कुमार गुप्ता को शहर दक्षिणी, अफजल शाहनवाज को शहर पश्चिमी, मोहम्मद तबरेज़ अंसारी को शहर उत्तरी का विधानसभा अध्यक्ष बनाते हुए 15 दिन के अंदर कार्यकारिणी घोषित करने को कहा गया है।
एक भारत संस्कृति संगमः सीआरपीएफ कैंपस में लगा बाल कलाकारों का जमघट |
सीआरपीएफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान |
इस कार्यक्रम में अमरनाथ सिंह मौर्य, बब्बन दुबे, पीर मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद गौस, मृत्युंजय पांडेय, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, पंकज साहू, सुधीर निषाद, सैय्यद आसिफ हुसैन, अंकित पटेल, बलवंत यादव, ताहिर उमर, दिलशाद चौधरी, आरती पाल, श्यामू यादव, गौरव वर्मा मौजूद रहे।