सीनियर वर्ग में शिखा ने जीती फर्राटा रेस, 200 मीटर दौड़ में दीक्षा अव्वल
67वीं तहसील स्तरीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
राजा कमलाकर इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 67वीं तहसील स्तरीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौरचीफ गेस्ट सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारंभ मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि एलबी मौर्य ने कहाकि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों में छिपी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। बदलते दौर में खेल भी भविष्यको संवारने का एक सुनहरा मौका है। यदि बच्चे अपनी क्षमता के अनुरूप ईमानदारी से मेहनत करें तो खेल में भी भविष्य सुनहरा है।
देवरिया कांड दोहराने की धमकी देते हुए गिराई दीवार, दहशत में परिवार |
राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान के निधन पर प्रयागराज में शोक |
अनयप्रताप सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की तारीफ की। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग की फर्राटा रेस में शिखा मिश्रा ने प्रथम, दीक्षा चतुर्वेदी ने दूसरा, स्नेहा ने तीसरा और आशा यादव ने चौथा स्थानहासिल किया। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में दीक्षा चतुर्वेदी ने प्रथम, अंजली सिंहने दूसरा और स्नेहा मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में सुमित कुमार प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, सत्येंद्र तृतीय रहे। 600 मीटर दौड़ में रितेश यादव प्रथम, आशीष गौड़ दूसरे, सौरभ यादव तीसरे और अभिनेत्र यादव चौथे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में शैलेष कुशवाहा, सुमित कुमार, अनमोल सिंह, इंद्रसेन और जूनियर वर्ग में आदर्श सिंह, सुनील कुमार, मोअज्जम, मोनू यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
महिला आरक्षण बिल पास होना महिलाओं की बड़ी जीतः कीर्तिका अग्रवाल |
प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बढ़ाया जिले का मान, बनारस में मिला सम्मान |
गोला फेंक (सीनियर) में अनश विजयचंद्र ने प्रथम, अनश ने द्वितीय, रवि पटेल ने तीसरा और पंकज निषाद ने चौथा स्थान हासिल किया। गोला फेंक जूनियर में आदित्य कुशवाहा प्रथम, प्रज्ज्वल द्वितीय, वंशमणि त्रिपाठी तृतीय और अमन पांडेय चौथे स्थान पर रहे। इसी क्रम में लंबी कूद में मनीष कुमार प्रथम, महेंद्र सेकेंड और अभिषेक द्विवेदी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
डिस्कस फेंक में अंशिका सिंह ने पहला, पूजा शुक्ला ने दूसरा, स्नेहा मिश्रा ने तीसरा और हिमांशी शुक्ला ने चौथा, गोला फेंक में संजना ने पहला, हिमांशी शुक्ला ने दूसरा और पूजा शुक्ला ने तीसरा स्थान पाया। बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में संजू भारतीया ने पहला, रोशनी यादव ने दूसरा, शिखा मिश्रा ने तीसरा, साधना चौथा, 800 मीटर में ममता यादव ने पहला, रोशनी ने दूसरा, शिखा मिश्रा ने तीसरा और खुशी ने चौथा स्थानहासिल किया।
इस प्रतियोगिता में बारा तहसील के एक दर्जन से अधिकविद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, डा. केशवेंद्र सिंह, कविता मिश्रा, श्याम बिहारी, कविता निर्मल, साजिया परवेज, डा. बृजेश कुमार यादव, ओपी धारिया, सीपी सिंह, अरविंद कुमार गौतम, लक्ष्मीकांत, रामबोध खरवार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।