हजारों रुपये की गृहस्थी का सामान भी जला, दो वक्त की रोटी के भी लाले
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एक तरफ सूर्यदेव आग उगल रहे हैं तो दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी में एक परिवार की आग की घटना से तबाह हो गया। यह हादसा यमुनापार के बारा थाना क्षेत्र के खुझवा गांव में हुआ। जहां, शार्ट सर्किट से लगी आग में आवास, गृहस्थी केसामान के साथ-साथ आजीविका का साधन 20 बकरियां भी जलकर कोयला हो गईं।
आज, दोपहर शार्ट सर्किट से खुझवा (नारीबारी) निवासी मोतीलाल आदिवासी पुत्र बाबूलाल आदिवासी के मकान में आग लग गई। तेज धूप और हवाओं के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाव का भी मौका नहीं मिला।
आग उगलते वातावरण में आग की लपटों की तपिश महसूस होते ही लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। जब तक आग पर काबू पाया जाता, मकान और गृहस्थी के स्थान पर राख का ढेर पड़ा था।
इस हादसे में मोतीलाल आदिवासी की बीस बकरियां भी जलकर खाक हो गईं। मोतीलाल ने बताया कि इस घटना में बिस्तर, कपड़ा, आटा, गेहूं, चावल समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख गया, साथ ही आजीविका कासाधन भी छिन गया।
पीडीएः मानसरोवर टाकीज के आसपास अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
प्रयागराज. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मानसरोवर टाकीज के आसपास व सड़कों पर किए गए अतिक्रमण कोहटाने के लिए लोगों को मोहलत दी है।
जोन संख्या दो के जोनल अधिकारी ने बताया कि मानसरोवर टाकीज के आसपास सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए हुए लोगों को तत्काल प्रभाव से कब्जा हटाने का निर्देश दिए गए हैं।
ओएसडी आलोक कुमार पांडेय और जोनल अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने स्थानीय भवन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए अविलंब कब्जा स्वतः हटाने का आदेश दिया है। इस नोटिस के जवाब में भवन स्वामियों ने आज से ही कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है।