प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चिलचिलाती धूप के बीच यदि ठंडा पानी पीने को मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है। पानी पिलाने वाले को पुण्य अलग से मिलता है। गुरुवार को संस्था ‘एक सोच’ और रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाकर राहगीरों व रेलयात्रियों को पानी पिलाया गया। पानी के साथ बिस्किट भी दिए गए।
‘एक सोच’ संस्था के फाउंडर एडवोकेट सैय्यद मोहम्मद अब्बास हुसैन के साथ शामिल टीम के सदस्यों ने प्रयागराज स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को उनकी बोगी में जाकर बिस्किट व ठंडा पानी की बोतल पकड़ाई गई। राहगीरों और रेलयात्रियों तक तक ठंडा पानी पहुंचाने सैय्यद मोहम्मद अब्बास हुसैन, मनीष कुमार राय, अहमद नवाज़, कार्तिकेय सिंह, साहिल दुबे, मोहम्मद शारिक़, मोहम्मद अदनान, हशम अंसारी दानियाल सिराज, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल रहे।
फातिमा वेलफेयर सोसाइटीः खुसरोबाग में होगा योगाभ्यास
प्रयागराज. दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समूचे जनपद में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम काआयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फातिमा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले खुसरोबाग में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन 21 जून की सुबह सात बजे किया जा रहा है।
सामाजिक, शैक्षणिक व चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था फातिमा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डा. नाज फात्मा ने बताया कि 21 जून, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह सात बजे खुसरोबाग में योगाभ्यास होगा। इस दौरान योग करने वाले लोगों के बीच बैलून फोड़ो-इनाम पाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।