प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला सैनिक बंधु की बैठक शनिवार को संगम सभागार में हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों ने सहभागिता की। जिलाधिकारी की ओर से एडीएम (सिटी) मदन कुमार एवं ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार पांडेय (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी) की देखरेख में हुई बैठक का संयोजन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल व रामप्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में विभिन्न समस्याओंके 18 आवेदन पत्र आए, जिस पर व्यक्तिगत रूप से सैनिकों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की कार्यवाही की गई। नगर निगम, राजस्व, शस्त्र लाइसेंस, बिजली विभाग, पुलिस विभाग आदि से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण केलिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश के पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ करने जैसी 16 मांगें शामिलहैं। एडीएम सिटी ने कहा कि आप सभी सैनिकों का हम सम्मान करते हैं, आपकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
अंत में ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बठक में एसएन उपाध्याय, डा. पी पांडेय, रमेश कुमार मिश्र, पीके मिश्र, सीएल सिंह, रामसागर, डी पी गुप्ता, त्रिवेणी सहाय, बीएन प्रसाद, आरएन कुशवाहा, एसएन तिवारी, एसपी सिंह, जीके सिंह, ओपी सिंह, सुधीर कुमार, कौशल किशोर, रमेशचंद्र, बीके त्रिपाठी मौजूद रहे।