विनीता हास्पिटल में सांसद का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विनीता हॉस्पिटल, फाफामऊ के आरोग्यम हॉल में नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांसद प्रवीण पटेल, डा. बिंदू विश्वकर्मा, एमडी डा. विनीता विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने सम्मानके लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आप सबके सहयोग व परिश्रम से मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र का विकास करूं। जन-जन की व जरूरतमंद की हमेशा सेवा कर उनकी मदद करूं। आप सभी का जुड़ाव और सुझाव मुझे फूलपुर कोआदर्श क्षेत्र बनाने में मदद करेगा। अंत में उन्होंने मंडल अध्यक्ष समेत सभी का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख शशांक मिश्र, कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह, संजय तिवारी, पूर्व मंत्री बाबूलाल भंवरा, संजय पटेल, द्वारिका प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल, श्यामबाबू गुप्ता, बीएन सिंह कारगिल युद्ध विजेता, आरके मौर्य आदि शामिल हुए।
अध्यक्षता कर रहे डा. बिंदू विश्वकर्मा ने सांसद प्रवीण पटेल समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और राम दरबार का चित्र भेंट किया। बिंदू विश्वकर्मा नेकहा, सांसद प्रवीण पटेल बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं, उन्होंने संसद में प्रयागराज में एम्स बनवाने की पुरजोर मांग उठाई। फूलपुर क्षेत्र के विकास के अन्य कई मुद्दे भी संसद में उठाए, जिसके लिए फूलपुर की जनता उनकी आभारी है। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या, छात्राएं व अन्य स्टाफ शामिल रहे। प्रबंधन नवनीत व प्रवीण श्रीवास्तव का रहा।
तपोवन में आज होगी पूर्व सैनिकों की बैठक
प्रयागराज. वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक व नवागत पूर्व सैनिक मिलन चार अगस्त, 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से तपोवन पार्क न्यू कैंट में होगी। पूर्वाह्न दस बजे से होने वाली बैठक की अध्यक्षता ईश्वरचंद्र तिवारी व संचालन श्यामसुंदर सिंह पटेल करेंगे। बैठक में पूर्व सैनिक पेंशनर्स विचार बिंदुओं पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाएंगे।